शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट इलाके में एक छात्रा के साथ लगातार छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। आरोपी सीटी बजाकर छात्रा को परेशान करता और पैसों की मांग करता था।
छात्रा ने परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया। जब परिवार को इस बात का पता चला, तो उन्होंने आरोपी के घर जाकर शिकायत की। इससे नाराज होकर आरोपी ने छात्रा के घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की।
पीड़िता एक स्थानीय स्कूल में उर्दू की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा और उसके परिवार ने शुक्रवार देर रात थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।