शारदा रिपोर्टर
मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित उद्योगपुरम में बृहस्पतिवार को सड़क पर खड़े केमिकल से भरे कैंटर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास का इलाका काले धुएं से ढक गया। जिसके चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मोहकमपुर के उद्योगपुरम में आईआईए भवन के सामने केमिकल से भरा एक कैंटर खड़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक कैंटर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास आसमान में चारों तरफ काला धुआं ही धुआं फैल गया। जिसके चलते उद्योगपुरम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंचे लोगों ने अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर में लगी आग पर काबू पाया। कैंटर में भारी तादात में केमिकल रखा था। जिसमे कुछ का नुकसान हुआ है और काफी केमिकल को सकुशल निकल लिया गया है। हालांकि अभी कैंटर चालक के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।