लालकुर्ती स्थित होटल क्रिस्टल पैलेस की रसोई में लगी आग।
दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित होटल क्रिस्टल पैलेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब होटल के किचन में अचानक आग लग गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
क्रिस्टल पैलेस की रसोई में आग लगने से मची भगदड़
लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित मेरठ के चर्चित होटल क्रिस्टल पैलेस की रसोई में अचानक भयंकर आग लग गई इसके बाद होटल में भगदड़ मच गई इस दौरान होटल के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी लालकुर्ती थाना पुलिस सहित दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया।
शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे होटल क्रिस्टल पैलेस की रसोई में कर्मचारी काम कर रहे थे तभी अचानक भीषण आग लग गई जिसके बाद होटल में भगदड़ मच गई इस दौरान कर्मचारियों ने आग की जानकारी होटल के मालिक और लालकुर्ती थाना पुलिस सहित दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर एक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
होटल क्रिस्टल पैलेस मेरठ का मशहूर होटल है होटल में बहुत से लोग रुके हुए थे तभी हादसा हो गया। गनीमत रही कि समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया। नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी।
सीएफओ संतोष कुमार राय का कहना है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है होटल में आग बुझाने के उपकरण मौजूद हैं या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है ताकि आगे से ऐसा हादसा न हो सके।