- दोपहर में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और वीसी अभिषेक पांडेय ने किसानों से धरने के बीच जाकर बात की।
- महिलाओं ने संभाला मोर्चा, मांग पूरी होने तक धरना रहेगा जारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडा (मेरठ विकास प्राधिकरण) में भीषण ठंड के बीच भी तीनों योजनाओं के किसानों का धरना शुक्रवार को भी सुबह से चल रहा है। भारी संख्या में महिलाएं भी डटी रहीं। बढ़े हुए प्रतिकर की मांग कर रहे तीन योजनाओं के किसानों ने गुरुवार को मेडा में धरना शुरू कर दिया था। पार्किंग में ही किसान धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को भीषण ठंड और कोहरे के बीच में भी किसान धरने पर बैठे रहे।
किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक बढ़े मुआवजे को लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक धरना चालू रहेगा। अब किसानों ने दोपहर के खाने की तैयारी शुरू कर दी है और कढ़ाई चढ़ा दी है। वहीं दोपहर में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और वीसी अभिषेक पांडेय ने किसानों से धरने के बीच जाकर बात की, लेकिन शाम तक भी कोई नतीजा नहीं निकला।