- मेरठ में चार दिवसीय प्रवास पर हैं आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मंगलवार सुबह शोभापुर दलित बस्ती की शाखा में पहुंचे। उन्होंने स्वयंसेवकों को कहा कि पहले खुद ही पंच परिवर्तन अपनाने होंगे, तभी वह दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर पाएंगे।
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मेरठ में चार दिवसीय प्रवास पर हैं। सोमवार को वे शताब्दीनगर माधवकुंज में संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवकों संघ की गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है। शताब्दी वर्ष के लिए संघ ने पंच परिवर्तन (सामजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व, पर्यावरण, नागिरक कर्तव्य) के जरिए समाज में बदलाव लाने की ठानी है।
दत्तात्रेय होसबोले बुधवार को भी एक स्थान पर शाखा में शामिल होंगे। उसके बाद वह शाम को शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (फरर) ने अपने प्रचारकों से संघ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के अलावा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता लाने के एजेंडे को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि आरएसएस लगातार दलितों में पैठ बनाने का प्रयास कर रहा है। मेरठ में 25 फरवरी 2018 को हुए राष्ट्रोदय कार्यक्रम में भी संघ प्रमुख डा. मोहनराव भागवत ने दलितों के बीच जाने और उन्हें संघ की प्रमुख धारा से जोड़ने के लिए संघ स्वयं सेवकों से आह्वान किया था। इसके बाद से लगातार संघ इस प्रयास में लगी हुई है। लेकिन अभी तक आरएसएस को इसमें संतोषजनक सफलता नहीं मिली है। यही कारण है कि अब संघ के बड़े नेता स्वयं दलित बस्तियों में जाकर पंच परिवर्तन का संदेश दे रहे हैं।