नियम विरुद्ध चल रहे निजी अस्पतालों के खिलाफ फूंका सीएमओ का पुतला

Share post:

Date:

  • आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहा पर किया प्रदर्शन,
  • डीएम को सौंपा ज्ञापन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने कमिश्नरी चौराहे पर सीएमओ डॉ अशोक कटारिया का पुतला दहन कर डीएम दीपक मीणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के संचालकों की गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे इम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि, आए दिन मेरठ जिले के निजी अस्पतालों में घोर अनिमितताओं के कारण लोगों की जान जा रही है। तमाम नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग आंख मूंद कर बैठा है। कैपिटल अस्पताल के पास न हीं फायर विभाग की एनओसी थी और ना ही विद्युत सुरक्षा। जिसके चलते लिफ्ट गिरने से प्रसूता करिश्मा की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि, मेरठ में लगातार मरीजो की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। यह खुलासा अग्निशमन विभाग द्वारा हाल में कैपिटल अस्पताल के निरीक्षण में हुआ। यहां अग्निसुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जिसके लिए 20 नवंबर को फायर डिपोटमेंट द्वरा नोटिस भी जारी हुआ।

बताया कि सीएमओ के अनुसार शहर में 306 निजी अस्पताल संचालित है। लेकिन खुले आम क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की घोर अवहेलना की जा रही है। एक्ट में साफ-साफ अंकित किया गया है कि अस्पताल संचालन के लिए सबसे पहले मेरठ विकास प्राधिकरण से निर्माण का कंपटीशन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है, जबकि, मात्र नक्शा स्वीकृत होना पर्याप्त नहीं है। सीएफओ फायर विभाग की एनओसी देंगे और विद्युत सुरक्षा विभाग अपनी जांच के उपरांत विद्युत सुरक्षा व लिफ्ट संचालन की एनओसी देगे। तब जाकर सीएमओ अस्पताल संचालक को संचालन की परमिशन करेंगे। इन तमाम नियम कायदे कानून को धता बताते हुए अस्पताल संचालकों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा धड़ल्ले से संचालन की अनुमति दे दी गई ।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, मेरठ जिले में बिना फायर विभाग की के चल रहे सभी अस्पतालों का लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाए, जिन अस्पतालों ने एनओसी ली है उन अस्पतालों के निर्माण की समय से जांच करने, विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा एक जांच कमेटी का गठन करने आदि की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला सचिव नीलम शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आरजू कंडारी, मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...