हीट वेव के चलते अधिकांश इलाकों में बिजली गायब, लोग पानी को भी तरसे

Share post:

Date:

  • गर्मी की मार लोग बिजली नहीं आने से हो रहे लाचार।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बढ़ती गर्मी के साथ मेरठ शहर में हाल यह है कि कई क्षेत्रों में कई कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। गर्मी बढ़ते ही लोगों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। बढ़ती गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। शहर में 400 मेगावाट तक की विद्युत खपत जून में बढ़कर 600 मेगावाट तक पहुंच गई।

मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है। बिजली आपूर्ति की मांग बढ़ने के साथ ही अघोषित बिजली कटौती भी शुरू हो गई है। मेरठ शहर में हाल यह है कि कई क्षेत्रों में कई कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप है। गर्मी बढ़ते ही लोगों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है।

बढ़ती गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। शहर में 400 मेगावाट तक की विद्युत खपत जून में बढ़कर 600 मेगावाट तक पहुंच गई। इसके चलते लाइन में खराबी आने से कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अधिकांश इलाकों में दिन और रात बिजली कटौती से लोग बिलबिला रहे हैं। नई बस्ती, देवलोक कालोनी, ब्रह्मपुरी समेत कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं पहुंच पा रही है। जबकि, शास्त्रीनगर, दिल्ली रोड, मंगलपांडेनगर, हापुड़ रोड, लोहिया नगर, जागृति विहार, जाकिर कालोनी आदि क्षेत्रों में भी बिजली बार बार बिजली का आना जाना लगा हुआ है।

जबकि लगातार बिजली न आने के कारण लोगों को पानी भी नसीब नहीं हो रहा है शहर के अधिकांश इलाकों में लोग पानी के लिए भी तरसते नजर आ रहे हैं।

 

एमडी पावर इशा दुहन

इस समस्या को लेकर एमडी पावर इशा दुहन का कहना है कि जिस हिसाब से हीट वेव चल रही है, उसे देखकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं की, लोकल फाल्ट और ट्रांसफार्मर खराबी को तुरंत ठीक किया जाए। इसके अलावा जिन इलाकों में बिजली लगातार जाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं, उन इलाकों में जाकर लोगों की समस्या को दूर करने के लिए भी अभियान जल्द ही चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...