Donate for country campaign will run in every college
  • कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने ली एनएसयूआई की बैठक।

शारदा न्यूज, मेरठ। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने एनएसयूआई मेरठ की जिला कमेटी और यूनिवर्सिटी और कॉलेज इकाई के अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन विस्तार और छात्र छात्राओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा डोनेट फॉर देश कैंपेन मे दर्जनो पदाधिकारियों ने डोनेट किया और देश हित मे इस कैंपेन को मेरठ की प्रत्येक यूनिवर्सिटी और कॉलेज में चलाने का निर्णय लिया।

बैठक मे एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अल्तमस त्यागी और विनीत कुशवाहा जिला अध्यक्ष एनएसयूआई मेरठ सहरयाब मुखिया दानिश कसार वाशू काजला फरहान त्यागी आमिर अमान अजीम कृष्णवीर अहलावत सुमित विकल शुभम राणा गंगवीर आरिफ कृष्णा कश्यप देवाशीष ठाकुर आरिश अदनान अहमद सिद्दीकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here