- पूर्व लाभान्वित व्यक्तियों को चिन्हित करें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार विभिन्न विभागों समन्वय स्थापित करते हुए 23 मार्च 2025 को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता /सेवा शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
23 मार्च को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु आज जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में बैठक की गयी है। बैठक में जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी को वृहद साक्षरता शिविर से पूर्व लाभान्वित व्यक्तियों को चिन्हित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ वृहद विधिक साक्षरता शिविर से पूर्व न्यायिक अधिकारीगण को प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि वृहद साक्षरता शिविर से पूर्व लाभान्वित व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सकें।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग एक सप्ताह के अन्दर अपने-अपने विभाग द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का विवरण के साथ लाभान्वित व्यक्तियों के विवरण को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला न्यायाधीश द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक लघु साक्षरता शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक एवं पैनल अधिवक्ता अपनी उपस्थिति के सम्बन्ध में सप्ताहिक आख्या व फोटोग्राफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।