शारदा रिपोर्टर मेरठ। दलित समाज के नेता और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्र शेखर आजाद पर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी के दर्जनों सदस्य सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से संदीप निवासी ग्राम बाजोट थाना लोहियानगर ने सोशल मीडिया पर अपनी मोबाइल से हमारे संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन के मुखिया व नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चन्द्रशेखर आजाद और उनकी माता को गन्दी गन्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जब हमने अपने मोबाइल से संदीप को कॉल करके बात की तो उसने हमे भी धमकी दी।
भीम आर्मी के सदस्य यह मांग करते हैं कि धमकी देने वाले संदीप के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुये कठोर कार्यवाही करने के आदेश किये जाए।