शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के गांव पवारसा गुरुवार की सुबह अंकित उर्फ टिंकू पुत्र विनोद का शव उसके मकान की दूसरी मंजिल के ऊपर फांसी पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने इसकी सूचना दौराला थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस गांव पवरसा में घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने अंकित के शव को नीचे उतरवाया।
अंकित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार के सभी लोग मकान के नीचे हिस्से में सोए हुए थे अंकित मकान की ऊपरी मंजिल के अंदर कमरे के अंदर सोया हुआ था आज सुबह जब हम अंकित के कमरे में पहुंचे तो अंकित का शव लटका हुआ मिला।
आसपास के लोगों कहना है कि अंकित शराब पीने का आदि था वह गृह क्लेश के चलते शायद उसने आत्मा हत्या करी है जब पुलिस अंकित के शव के शव को मोर्चरी के लिए भिजवाने लगी तो परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। उसके बाद पुलिस बिना कुछ कार्रवाई करें वापस लौट गई।