शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र में शराब पी कर गाड़ी रोड पर खड़ी करने का विरोध करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीड़ित ने सीसीटीवी के साथ मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि थाना पुलिस ने कार्यवही नहीं की। इसी के चलते पीड़ित ने एसएसपी से आरोपी पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव जंगेठी के रहने वाले राजदीप ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 3 दिन पहले अपने काम से घर लौट रहा था तभी बीच रास्ते में दो कार खड़ी मिली दोनों कार के चालक शराब के नशे में आपस में बात कर रहे थे पीड़ित राजदीप ने उनसे कार हटाने को कहा तो आरोपियों सनी और विकास ने राजदीप के साथ मारपीट कर दी थी।
राजदीप ने बताया कि शोर सुनकर उसका दोस्त हितेश उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी जमकर पीट दिया था। मारपीट की घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित ने सीसीटीवी के साथ पुलिस से आरोपियों की शिकायत की। लेकिन, पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर पीड़ित सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।