– बसों के अतिरिक्त फेरे भी नजर आए कम, बहनों की भीड़ के आगे कम पड़ गई बसें
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रक्षाबंधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में बहनों के लिए फ्री यात्रा की घोषणा के बाद बसों में खासी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते शहर के बस अड्डों पर बहनें खासी मशक्कत करती देखी गईं। कुछ की बस छूटी तो किसी को सीट ही नहीं मिली। इसके चलते भैंसाली बस अड्डे और सोहराब गेट बस अड्डे पर लोगों की भीड़ लगी रही। बता दें कि रक्षाबंधन पर रोडवेज ने कई बसें बढ़ाई हैं, लेकिन इसके बावजूद बसों की कमी साफ नजर आ रही है।