करोड़ों खर्च, फिर नजर नहीं आ रहे राहत के आसार

Share post:

Date:

  • आवास व विकास परिषद की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर असमंजस में हैं सेंट्रल मार्केट के व्यापारी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर की सेंट्रल मार्केट में आवासीय प्लाटों के व्यवसायिक प्रयोग को लेकर जहां आवास विकास प्राधिकरण ने लिस्ट तैयार कर उसे भेज दिया है, तो वहीं कार्रवाई के डर से व्यापारियों में लगातार बेचैनी बढ़ती जा रही हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की वजह से सेंट्रल मार्केट के कारोबारियों को फिलहाल तो राहत मिलती नजर नहीं
आ रही है।

 

वहीं इस मामले में माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में यह जरूर साफ हो जाएगा कि राहत मिलेगी या फिर आफत। खबर यदि उम्मीद के विपरीत आती है तो सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने उसके लिए भी खुद को तैयार कर लिया है। उनका कहना है कि यदि 661/6 के खिलाफ निर्णय आता है तो बजाए उसका विरोध के नाम पर मुकदमों को सामना करने के बाकी 499 को बचाने की तैयार की जाएगी।

सूत्रों, की मानें तो सेंट्रल मार्केट के 661/6 को लेकर रही सुनवाई पूरी हो चुकी है, इस माह के अंतिम सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आना तय माना जा रहा है। दरअसल, इस मामले की अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने आवास विकास परिषद व दूसरे पक्ष से स्टेटस पूछा था। आवास विकास परिषद से पूछा गया था कि जो प्लांट आवंटित किए गए थे, वो किस प्रयोजन के लिए किए गए थे और वर्तमान में उनका क्या स्टेटस है। इसको लेकर दोनों पक्षों ने अपने जवाब दाखिल कर दिए हैं।

वहीं, दूसरी ओर इस मामले से जुडे विधि विशेषज्ञों की मानें तो राहत के विकल्प नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन 661/6 को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद सभी के लिए अच्छा यही होगा कि बाकी 499 को बचाने की कवायद में जुडेÞ। वहीं, दूसरी ओर इसको लेकर जो आवाज उठा रहे हैं। नाम न छापे जाने की शर्त पर उन्होंने माना कि जिन भी नेताओं के पास वो अब तक राहत या मदद के लिए गए हैं, सुप्रीम कोर्ट के नाम पर कोई भी आगे आने को तैयार नहीं।

सोमवार को सूबे की योगी सरकार के डिप्टी सीएम से भी मिले। उम्मीद थी कि कुछ ठोस व खुलकर बात की जाएगी, लेकिन जैसी उम्मीद की जा रही थी। वैसा कुछ भी नहीं हुआ। लखनऊ आकर मिलने की बात कहकर पीछा छुड़ाने के अलावा कुछ नहीं किया। वहीं, बताया जा रहा है कि, 661/6 को बचाने के लिए लड़ी जा रही कानूनी लड़ाई में अब तक करीब एक करोड़ का खर्च आ चुका है, लेकिन इतनी भारी भरकम रकम खर्च करने के बाद भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

 

इसके इतर कुछ का मानना है कि बाकी 499 दुकानदार भी तभी बच पाएंगे, जब 661/6 को बचाया जा सकेगा। ऐसी सोच रखने वालों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट की डबल बैंच से यदि राहत भरी खबर नहीं मिलती, तो ट्रिपल बैंच में अपील की जाए। यदि वहां से भी राहत मिलती तो फिर बेंच में अपील की जाए कुछ भी कर के 661/6 को बचाया जाए। ताकि बाकी के 499 बचे रहें। यदि 661/6 बच जाते हैं, तो फिर बाकी 499 को कोई खतरा नहीं है, लकिन इस कवायद में इतना खर्चा हो जाएगा, जितना कि 10 साल की लड़ाई में हो चुका है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...