- मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित मेरठ-देहरादून एनएच 58 के पास वेदव्यासपुरी में बदमाश का एनकाउंटर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ और दिल्ली पुलिस का वांटेड 50 हजार का इनामी बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका मेरठ में मारा गया। सोनू मटका के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज है। सोनू मटका शाहदरा के डबल हत्याकांड में वांछित चल रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उसकी लोकेशन मेरठ में मिली थी इसके बाद दिल्ली की स्पेशल सेल ने यूपीएसटीएफ के साथ मिलकर बदमाश की घेराबंदी की और पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार दिन निकलते ही दिल्ली स्पेशल सेल और मेरठ एसटीएफ की 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका से टीपीनगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। दोनों टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन, तभी बदमाश बाइक लेकर भागने लगा और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, दोनों टीमों की संयुक्त कार्यवाही में एक गोली बदमाश के सीने में जा लगी जिसके बाद बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
बदमाश अनिल और सोनू मटका पर दिल्ली एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और उसे पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बदमाश ने दिल्ली के शाहदरा में चाचा भतीजे को मौत के घाट उतार दिया था वह तभी से फरार चल रहा था पुलिस बदमाश की लोकेशन को ट्रेस कर रही थी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शुक्रवार रात बदमाश की लोकेशन मेरठ के वेदव्यास पुरी में मिली। जिसके बाद दिल्ली की स्पेशल सेल ने मेरठ एसटीएफ से संपर्क किया और बदमाश की घेराबंदी कर दी। तभी पुलिस की बदमाशी से मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश अपनी बाइक से भागने लगा और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जवाबी गोलाबारी में पुलिस की एक गोली बदमाश के सीने में जा लगी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।