- दूसरा गोतस्कर हुआ फरार,
- मौके से गोकशी के उपकरण सहित तमंचा-कारतूस बरामद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर पुलिस की शुक्रवार देर रात गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से गौतस्कर नदीम घायल हो गया। जबकि, दूसरा गौतस्कर आसिफ मौका देखकर फरार हो गया। वहीं, घायल हुए गौतस्कर नदीम के पास से पुलिस ने गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। जबकि, पुलिस फरार गौतस्कर की तलाश कर रही है।
थाना पुलिस को शुक्रवार देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, कुछ बदमाश गांव नरहेडा के निकट एक कब्रिस्तान में गौकशी करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कब्रिस्तान की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बदमाशों ललकारते हुए गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का साथी भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने के बाद उसके साथी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस को घायल बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और गौकशी के औजार मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के ऊंचासद्दीक नगर का रहने वाला नदीम उर्फ भूरा अपने साथी आसिफ निवासी गांव पीपलीखेड़ा के साथ शुक्रवार देर रात को लोहियानगर क्षेत्र के गांव नरहेडा के निकट कब्रिस्तान में गौकशी करने की प्लानिंग कर रहा था।
मुखबिर ने बदमाशों की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही लोहियानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कब्रिस्तान की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगी। तभी बदमाश भागने लगे और पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक गोली बदमाश नदीम के पैर में जा लगी। जिसके चलते नदीम घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर नदीम का साथी आसिफ भाग गया।
पुलिस ने नदीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और फरार आसिफ की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस के खोखे सहित गौकशी के औजार मिले हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि, पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश नदीम लिसाड़ी गेट का गैंगस्टर है और उस पर करीब आधा दर्जन गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश आसिफ का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।