अवैध नर्सिंग होम व ट्रामा सेंटरों पर लगे लगाम, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Share post:

Date:


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। जिले में अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पतालों व ट्रामा सेंटरों को लेकर अब दूसरे सामाजिक संगठन भी लामबद्ध होने लगे है। शुक्रवार को सामाजिक संस्था यथार्थ के सारथी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम व ट्रॉमा सेंटर और एंबुलेंसों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में जिन बिंदुओं को उठाया गया है उनमें बताया गया है कि जिले में ज्यादातदर नर्सिंग होम व ट्रॉमा सेंटर बिना मानचित्र पास हुए मानकों के विपरीत चल रहे हैं। बड़ी संख्या में नर्सिंग होम व ट्रामा सेंटर के पास अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है। नर्सिंग होम-ट्रामा सेंटरों में चिकित्सीय अपशिष्ट के निस्तारण की कोई प्रमाणित व्यवस्था नहीं होने के कारण महामारी उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। अधिकतर नर्सिंग होम प्रमाणित वैधानिक डॉक्टरों के बिना चलाए जा रहे हैं जिनका चिकित्सा क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं है। जनपद में मानकों के विपरीत हजारों पैथोलॉजी लैब भी जगह-जगह खुली हुई है जहां मरीजों के साथ खुली लूट हो रही है। नर्सिंग होम व ट्रामा सेंटर पर खुद की पार्किंग नहीं होने के कारण अधिकतर वाहन सड़कों पर अवैध रूप से खड़े रहते हैं जिस कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। नर्सिंग होम स्टाफ के द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। जनपद में बिना वैधानिक अनुमति के अवैध रूप से एंबुलेंस चल रही हैं जो मरीज का आर्थिक शोषण करते हुए मनमाना किराया वसूलती है।

ज्ञापन सौंपने वालों में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा जूही त्यागी के साथ संगीता शर्मा, राजेश शर्मा, राकेश मोहन व रोहित शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...