शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांग्रेसी नेता प्रभात पांडे की मौत के विरोध में जिला एवं मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कमिश्नरी चौराहे पर भाजपा सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बर्बता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।