- बेरोजगार, किसान, विद्युत निजीकरण सहित अन्य तमाम मुद्दों पर प्रदेश सरकार से मांगा जाएगा जवाब।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री अविनाश पांडे व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जन विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे। शनिवार को बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के शासन से त्राहि त्राहि कर रही है, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, यानी अपने नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक नीति अपना रही है। आम जनमानस की हर समस्या का केवल एक ही जवाब है योगी सरकार के पास।। हिंदू मुसलमान आये दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है, ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके। मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है और सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए हम सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और सोई सरकार से जवाब मांगेंगे।
महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने बताया कि, चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। यह बात आईने की तरह साफ है कि, निजीकरण की वजह से बिजली के दाम बहुत बढ़ जाएंगे और अंत में नुकसान आम उपभोक्ताओं को ही उठाना होगा।
प्रदेश में किसानों की समस्याएं प्रदेश में अन्नदाता किसानों के साथ भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है। सरकार ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि, युवाओं के रोजगार के अवसर बहुत कम है। बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियां भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुकी हैं। जितनी सरकारी सेवाओं के लिए परीक्षाएं हो रही है या तो उनके पेपर लीक हो रहे हैं या सालों से उनके परिणाम नहीं आए है। जबकि, हजारों युवा पिछले 5 साल से लखनऊ की सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। पत्रकार वार्ता में कार्यवाहक प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर,धूम सिंह गुर्जर, विनोद सोनकर,नईम राणा, तेजपाल डाबका आदि उपस्थिति थे।