कैंट का सिविल एरिया निगम में शीघ्र हो शामिल, वाजपेयी ने की छावनी परिषद अधिकारियों से मुलाकात

Share post:

Date:

  • राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की छावनी परिषद अधिकारियों से मुलाकात

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नये साल के पहले दिन छावनी परिषद के अधिकारियों संग कैंट के सिविल एरिया को नगर निगम में शामिल करने के संबंध में बातचीत की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ताकि, कैंट में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

 

 

बता दें कि, इस मामले में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कैंट के विभिन्न मुद्दों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कैंट के सिविल एरिया को नगर निगम में शामिल करने की ओर ध्यान आकर्षित किया। डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि, इस मामले में तीन बार अनुरोध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि छावनी क्षेत्र के नगरीय क्षेत्र को राज्य सरकार के नगरीय क्षेत्र में शामिल करने के सम्बन्ध में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है, उसका अनुकूल उत्तर आने पर निश्चित किया जायेगा।

यह भी बताया कि, छावनी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय बनाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है। आवेदन जनता करेगी, प्रक्रिया पूरी करके जिला प्रशासन इसमें सहयोग करेगा। कैंट बोर्ड इसमें कोई आपत्ति नहीं करेगा।

इसके साथ ही मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन व कैंट स्टेशन के बीच के चार फाटकों पर रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके साथ ही वाजपेयी ने बंगला नंबर-210 बी को लेकर रक्षा मंत्री से चर्चा की गई। रक्षा मंत्री ने इन सभी मामलों में अनुकूल कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...