• राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने लिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट सर्जरी शुरू कराने की मांग की है। डा. वाजपेयी ने पत्र में कहा कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, मेरठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा चिकित्सा केन्द्र है। लेकिन इनमें फेफड़ों के संबंध में सर्जरी डिपार्टमेंट नहीं है। यहाँ एक चेस्ट सर्जरी डिपार्टमेंट है, जो हार्ट के संबंध में है।

इसलिए मेरठ मेडिकल कॉलेज, मेरठ में फेफड़ों से संबंधित चेस्ट सर्जरी का केन्द्र खोला जाना चाहिए और इस कार्य में मेरठ में कार्यरत एक प्राइवेट सर्जन नि:शुल्क चिकित्सा में सहयोग करने को भी तैयार हैं। समूचे उत्तर प्रदेश में फेफड़ों से संबंधित सर्जरी का डिपार्टमेंट मेडिकल कॉलेज में नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को आकस्मिक स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में जाना होता है, जिसका खर्च वहन करने में सक्षम नहीं होने के कारण बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि मेरठ मेडिकल कॉलेज को पीजीआई में परिवर्तित करने की फाईल उनके विभाग में विचाराधीन है, जिसे जल्द-से-जल्द स्वीकृत किया जाए।

मेरठ मेडिकल कॉलेज को एम्स हॉस्पिटल का सैटलाइट सेंटर बनाया जाए। मेरठ मेडिकल कॉलेज में कैंसर इंस्टीट्यूट भी स्थापित किया जाए। जिसमें प्राथमिक जांच से लेकर पूरा उपचार उपलब्ध हो, ताकि सामान्यत: पहली स्टेज पर या दूसरी स्टेज पर मरीज को जानकारी हो जाए और जान बच सके। इसके साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स इंजरी का विभाग खोलने और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट खोलने की भी मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here