Meerut News: करोड़ों के स्टांप घोटाले का मामला: व्यापारी पहुंचे मेरठ एसएसपी ऑफिस, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। करोड़ों के स्टांप घोटाले को लेकर व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते काफी समय से पुलिस वह प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। व्यापारियों ने सोमवार को सैकड़ो की तादाद में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और स्टांप घोटाले को बड़ा घोटाला बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

सैकड़ो व्यापारियों के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे शैंकी वर्मा ने बताया कि गढ़ रोड के रहने वाले विशाल वर्मा ने करोड़ों रुपए का स्टांप घोटाला किया है उसके खिलाफ मुकदमा कायम हो चुका है लेकिन पुलिस आरोपी विशाल वर्मा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

शैंकी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तारी तो दूर की बात है मामले में अभी जांच तक नहीं की है अगर विशाल वर्मा की जांच की जाए तो स्टांप घोटाला कई सौ करोड रुपए का निकलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विशाल वर्मा को गिरफ्तार नहीं करना चाह रही है अगर विशाल वर्मा पुलिस को नहीं मिल रहा है तो पुलिस उसके परिवार वालों को गिरफ्तार कर उनसे उसके बारे में जानकारी ले सकती है।

शैंकी वर्मा ने बताया कि वह 2 महीने से पुलिस वह प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटकर स्टांप घोटाला के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सोमवार को भी एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...