शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को कप्तान एसपी सिटी के साथ सिविल लाइन थाने का ओचक निरीक्षण करने पहुंच गए। थाने में गंदगी और रजिस्टर में खामियां देखकर कप्तान भड़क गए और सिविल लाइन थाना प्रभारी को सख्त चेतावनी थाने की रखरखाव और सभी रजिस्टरों को पूरा करने का आदेश दिया।
शनिवार को एसएसपी विपिन ताड़ा एसपी सिटी के साथ थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए अचानक सिविल लाइन थाना पहुंच गए। कप्तान को थाने में देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। कप्तान ने थाने में इधर-उधर फैली गंदगी को देखकर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद कप्तान ने थाने के रजिस्टर चेक किए रजिस्टर में खामियां मिलने के बाद कप्तान ने सिविल लाइन थाना प्रभारी रत्नेश सिंह को जमकर हड़कते हुए सभी दस्तावेजों को पूरा करने का आदेश दिया।
एसएसपी विपिन ताड़ा क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जिले के थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में कप्तान ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर थानेदारों को बता दिया कि अब लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कप्तान ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को थाने में साफ सफाई और सभी रजिस्टरों को दुरुस्त रखने का आदेश दिया है।