शारदा रिपोर्टर, मेरठ- भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित जय भीम नगर में आधा दर्जन युवकों ने हाथों छुरे और लोहे की रोड लेकर कई घरों में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों क्षेत्र के लोगों के साथ मारपीट कर दी जिसमें महिलाओं सहित लोग घायल हो गए। इस दौरान आरोपी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए। क्षेत्र के लोगों ने एक युवक को मौके से दबोच लिया था। गुरूवार को पीड़ित लोग एसएसपी आॅफिस पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।