शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर में फौजी का 100 गज का प्लॉट मौजूद है फौजी उसमें निर्माण कार्य कर रहा है। सोमवार को पूरे दिन प्लॉट में निर्माण चला था। मंगलवार को सुबह जब फौजी निर्माण करने अपने प्लॉट पर पहुंचा तो कुछ भूमाफियाओं ने उसके प्लॉट पर बुलडोजर चलवा दिया। पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन माफिया पर कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
गांव छुर के रहने वाले भूपेंद्र कुमार फौज में हवलदार हैं। उनका 100 गज का प्लॉट शोभापुर के पास है। भूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया था। सोमवार को भी वह निर्माण कराकर अपने घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब अपने प्लॉट पर निर्माण करने के लिए पहुंचे, तो कुछ भूमाफियाओं ने उनके प्लॉट पर बुलडोजर चलवा दिया। उन्होंने मामले की शिकायत कंकरखेड़ा थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने वह माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की।
इसी को लेकर मंगलवार को पीड़ित फौजी ने एसएसपी से भू माफियाओं पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।