• इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम नंगलाशेखू का मामला,
  • हत्यारे भाई को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी किशोरी को उसके भाई ने सरेराह गला दबाकर मार डाला। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मूकदर्शक बनी रही। सूचना पर पहुंची इंचौली पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू गांव निवासी एक वर्ग की 16 वर्षीय लड़की का अपने मामा के गांव सरूरपुर गांव निवासी दूसरे वर्ग के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते लड़की कई बार प्रेमी के पास जा चुकी थी। मार्च में भी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर लड़के के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को बरामद किया था। इसके बाद से लड़की कई बार लड़के के पास जा चुकी थी। दो दिनों पूर्व भी लड़की फिर से लड़के के पास चली गई। परिजन उसे पकड़कर घर ले आए थे।

वही बुधवार सुबह फिर से लड़की ने घर से भागने का प्रयास किया, तो उसके भाई हसीन ने मारपीट कर दी थी। जब किसी तरह लड़की घर से बाहर मुख्य रास्ते पर पहुंची, तो हसीन ने उसका पीछा करते हुए सरेराह गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के समय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी ने भी किशोरी को बचाने का बचाने का प्रयास नहीं किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले तो युवक अपनी बहन को जमीन पर गिराकर लात घूसो से पीटता रहा, लेकिन बाद में उसने उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

इंचौली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपी भाई हसीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हसीन बिजली का काम करता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here