शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस ने लिसाड़ी गांव के रहने वाले युवक को सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने उसे छोड़ दिया युवक ने घर पहुंचकर अपने जीजा पर मुखबिरी के शक में अपने भाइयों के साथ मिलकर लाठी डंडों और पशु काटने वाली छुरी से हमला कर दिया। सालों के हमले में जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की पत्र दिया पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घायल को जिला अस्पताल भेज दिया है।
लिसाड़ी गांव के रहने वाले मुस्तफा के अनुसार उसका साला शाहरुख सट्टा करता है। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार को शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसे थाने से ही छोड़ दिया जिसके बाद शाहरुख अपने घर पहुंचा और उसने अपने जीजा मुस्तफा पर पुलिस से मुखबिरी कर पकड़वाने का आरोप लगा दिया।
आरोपी शाहरुख ने अपने भाइयों के साथ मिलकर मुस्तफा पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी सालों ने जीजा मुस्तफा पर पशु काटने वाली छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मुस्तफा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में वह थाने पहुंचा पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मुस्तफा ने अपने साले शाहरुख व उसके भाइयों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।