शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। मंगलवार को जूनियर हाई स्कूल रजपुरा में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रजपुरा के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी समेत ग्राम प्रमुख विकास विल्टोरिया समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय में चार साहिबजादों के सम्मान में श्रद्धांजलि देते हुए अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। जिसमें छात्रों समेत गांव के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। आयोजन के अंत में विद्यालय इंचार्ज इरम जहां व सहायक अध्यापिका शिप्रा कुशवाहा द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य माननीयों को भेंट स्वरुप पौधे देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।