- महिला ने दो बच्चों पर किया चाकू से हमला,
- किराना दुकान पर पैसों के विवाद में खूनी वारदात, अस्पताल में भर्ती
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोहियानगर में एक किराना दुकान पर हुए विवाद ने खूनी वारदात का रूप ले लिया। रविवार रात को हुई इस घटना में एक महिला ने दो बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना समर गार्डन की है। गुलजार के दो बेटे अर्थ और अनुष अपनी किराना दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले रिहान, फैजान, अमन और अयान दुकान पर सामान खरीदने आए। सामान खरीदने के बाद पैसे न देने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद ने हाथापाई का रूप ले लिया।
अर्श और अनुष जब शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंचे, तो अयान की मां मोमिना ने अपने बेटों के साथ मिलकर दोनों बच्चों को घर में खींच लिया। आरोप है कि मोमिना ने दोनों बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोमिना के देवर काशिफ को हिरासत में ले लिया है। लोहिया नगर थाना प्रभारी विष्णु गौतम के अनुसार, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।