- बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के युवक की हापुड रोड स्थित एक विवाह मंडप के बाहर से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने मामले की जानकारी लोहियानगर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। चोरी की पूरी घटना कैमरों में कैद हो चुकी थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर-3 का रहने वाला नाजिम रविवार रात को लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी मंडप में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। नाजिम अपनी बाइक को मंडप के बाहर खड़ी कर खाना खाने चला गया। देर रात जब वह खाना खाकर मंडप के बाहर पहुंचा तो उसकी बाइक मौजूद नहीं थी। इसके बाद नाजिम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोर कैमरे में कैद हो चुका था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है और जल्द चोर को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।