– स्पा की आड़ में करा रही थी अनैतिक काम, लोगों को हनी ट्रैप में फंसा रही थी।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मेडिकल के मंगलपांडे नगर स्थित पॉश कालोनी में दी सीजर फैमिली स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी कराने वालों को भले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हो। लेकिन स्पा की संचालिका आयशा खान का पुलिस 50 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा सकी। वहीं, दूसरी ओर महानगर में तमाम ओयो व घरों में बना दिए गए होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस संरक्षण में फल-फूल रहा है। इनमें स्कूल ड्रेस में नाबालिग बालिकाएं ले जाई जा रही हैं। अपनी ओर से कार्रवाई की पहल के बजाए तहरीर नहीं मिली, ये बात कहकर पुलिस कार्रवाई से भाग रही है।