सेंट्रल मार्केट व्यापारियों को आवास विकास ने भेजे नोटिस

Share post:

Date:

– कोर्ट की छुट्टियों के कारण व्यापारी नहीं कर पा रहे अपील


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेंट्रल मार्केट के 10 भवन स्वामियों को आवास विकास ने नोटिस सर्व किए हैं। आवास विकास की तरफ से इन स्वामियों को जल्द से जल्द बिल्डिंग खाली करने को कहा गया है। ताकि 3 महीने का वक्त पूरा होने के बाद आवास विकास इमारत गिरा सके।

 

 

बता दें। कि सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट के भवनों को 3 महीने के भीतर गिराने के आदेश दिए हैं। ये वो भवन हैं जो आवासीय इलाके में बने हैं और इनको कमर्शियलाइज तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं इस वक्त कोर्ट में विंटर हॉलिडे चल रहा है इसके कारण व्यापारी पुन:विचार याचिका दाखिल नहीं कर पा रहे। ताकि सुप्रीम कोर्ट एक बार पुन: अपने इस निर्णय पर विचार करे और व्यापारियों के हित में बीच का रास्ता निकाले। ताकि 20 साल से ज्यादा पुराना ये बाजार ध्वस्तीकरण से बच सके।

90 दिन का मिला है आवास विकास को समय

मेरठ में सिटी आॅफ हार्ट कहे जाने वाले सेंट्रल मार्केट ध्वस्त होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 90 दिन में आवास विकास बाजार के एक भूखंड 661/6 पर बुलडोजर चलाए। इसके साथ ही अन्य 867 दुकानें जहां आवासीय भूमि को कॉमर्शियल यूज किया जा रहा है, उनके ध्वस्तीकरण की तैयारी करें।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से बाजार में खलबली मची है। इस आदेश से 2 हजार परिवारों पर असर पड़ेगा। दैनिक भास्कर से व्यापारियों ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मर्सी पिटीशन डालने जा रहे हैं। साथ ही सरकार से रहम की अपील करेंगे।

वहीं व्यापारियों ने आवास विकास को दोषी बताते हुए कहा कि अफसरों की शह और भ्रष्टाचार के कारण ये बाजार बना, व्यापारी ने दुकान बनाने के लिए पैसे दिए और अब व्यापारी ही संकट में है।

अफसरों ने ये कहा

आवास विकास के एक्सईएन राजीव कुमार ने बताया कि कोर्ट का आदेश हमें मिल चुका है। हमें 90 दिनों का वक्त मिला है। इसके बाद बाजार ध्वस्त करना है। नियमानुसार दुकानदारों को नोटिस दिया गया है ताकि वो भवन खाली कर दें इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...