शारदा रिपोर्टर मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने निकट के ही रहने वाले दबंगों पर अपनी नाबालिग बेटी को ले जाने का लगाया है। पीड़ित पिता का कहना है कि दबंग उसे पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और समझौता न करने पर उसकी नाबालिक बेटी के चेहरे पर तेजाब डालने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस दबंग पर कार्यवाही नहीं कर रही इसी के चलते पीड़ित पिता ने शनिवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

पूर्व फैयाज अली के रहने वाले शहजाद कुरैशी का आरोप है कि उसके निकट का ही रहने वाला अजीम पुत्र बिल्लू 11 जून की रात करीब 1.30 बजे उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहका फुसला कर ले गया था। शहजाद ने आरोपी के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। थाना पुलिस ने आरोपी को 12 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आरोप है कि जेल जाने के बाद 25 जुलाई को अजीम जमानत पर रिहा होकर अपने घर आ गया।

आरोप है कि 26 जुलाई को अजीम अपने साथ अपनी माँ शबनम, पिता बिल्लू, बहन आजमी, खाला इमराना, खालू वसीम, मामू रहीश, सोनू, अनीश, तोशीन और वसीम को लेकर इसके घर आया सभी ने उसके साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर कहा कि या तो तुम फैसला कर लो नहीं तो तुम्हारी लड़की का वो हसर करेगे की तुम पहचान नही पाओगे शहजाद के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गये।

 

पीड़ित का आरोप है कि तभी से आरोपी समझौता न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी और नाबालिग बेटी पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे हैं। वह कई बार मामले की शिकायत थाने में कर चुका है। लेकिन पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की।

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here