- पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी से कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।
- आरोप है हमले के प्रयास के बाकी बचे आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही,
- एक को जेल भेजा बाकी आरोपियों से साठगांठ कर नाम निकालने का भी आरोप,
- एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूर नगर के रहने वाले एक परिवार ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उनके पड़ोस के ही रहने वाले गैंगस्टर बदमाशों ने परिवार के मुखिया को जान से मारने की नीयत से गोलियां चलती थी। परिवार का मुखिया बदमाशों के हमले में बाल-बाल बचा था। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था। आरोप है कि पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बाकी बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उसके बाद भी पुलिस ने बाकी बदमाशों से सेटिंग कर मुकदमे से उनके नाम निकाल दिए हैं। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी से कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
नूरनगर के रहने वाले आस मोहम्मद की पत्नी रानी मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। रानी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 26 नवंबर को पड़ोस के रहने वाले राशिद, राजू, सलमान, फरमान, शाकिर और जावेद ने उसके पति पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। बदमाशों के हमले में रानी का पति आस मोहम्मद बाल-बाल बच गया था। वहीं घटना मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी लेकर मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया था।
आरोप है कि मुकदमे के विवेचक ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकी आरोपियों से सेटिंग कर उनके नाम मुकदमे से निकाल दिए हैं। इसी को लेकर आरोपियों के हौसले बुलंद है और वह खुलेआम घूम कर उसके पति आस मोहम्मद को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
रानी ने बताया कि सभी बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे कायम है और बदमाशों पर गैंगस्टर भी लगी हुई है फिर भी पुलिस बदमाशों को बचाने का प्रयास कर रही है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।