MEERUT CRIME: बाइक टकराने को लेकर युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या

Share post:

Date:

मेरठ– टीपीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को बाइक टकराने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों ने लोहे की रॉड से सेनेटरी कारीगर को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। युवक के परिवार वालों ने उसे गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात (29 अक्टूबर) में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

शेखपुरा का रहने वाला हर्षित 20 वर्ष पुत्र चरण सिंह सेनेटरी का कारीगर था वह सोमवार रात में अपना काम समाप्त कर अपने दोस्तों जॉनी और सनी के साथ बाइक पर अपने घर जा रहा था। जब हर्षित अपनी बाइक लेकर हर्मन सिटी के पास पहुंचा तभी एक युवक की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। जहां आसपास के लोगों ने दोनों को समझाकर चलता कर दिया था। हर्षित जब अपनी बाइक लेकर मुल्तान नगर पहुंचा, तो वहां आरोपी अपने साथियों के साथ हाथों में लोहे की रॉड लेकर खड़ा था। आरोपी और उसके साथियों ने हर्षित व उसके दोस्तों पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।

इस दौरान हर्षित के साथी किसी तरह बचकर निकल गए आरोपियों ने हर्षित के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे हर्षित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वालों ने उसे बागपत रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया।  जहां मंगलवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...