MEERUT CRIME: मंदिर के पास मिला गौवंश का कटा सिर, हिंदू संगठनों में फूंटा गुस्सा

गुरूवार (24 अक्टूबर) रात शनिदेर मंदिर के पास गौवंश का कटा सिर मिलने से बवाल हो गया। ग्रामीणों व हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया।

0
20

मेरठ– मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में गुरूवार रात मंदिर के पास बछड़े का कटा सिर मिलने से बवाल हो गया। जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा कर शुरू कर दिया। वे आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर जल्द गिरफ्तारी की बात कही और हिंदूवादी नेताओं को समझाकर शांत किया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गयी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

गांव डिग्गी में गुरूवार रात शनिदेव का मंदिर के पास गौवंश का का कटा सिर पड़ा मिला। मंदिर के पास कटा सिर देखकर गांव वालों ने आक्रोश में आकर जमकर हंगामा कर दिया और मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को दी। जिसके बाद हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया।

 

हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ सिविल लाइन भी पहुंच गए उन्होंने किसी तरह हिंदू संगठन के लोगों को समझाकर शांत किया और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही।

सीओ सिविल लाइन का कहना है कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here