मेरठ– मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में गुरूवार रात मंदिर के पास बछड़े का कटा सिर मिलने से बवाल हो गया। जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा कर शुरू कर दिया। वे आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर जल्द गिरफ्तारी की बात कही और हिंदूवादी नेताओं को समझाकर शांत किया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गयी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
गांव डिग्गी में गुरूवार रात शनिदेव का मंदिर के पास गौवंश का का कटा सिर पड़ा मिला। मंदिर के पास कटा सिर देखकर गांव वालों ने आक्रोश में आकर जमकर हंगामा कर दिया और मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को दी। जिसके बाद हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया।