बालैनी। रोशनगढ़ गांव में दूधिया और उसके बेटे समेत तीन पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया गया। घायल दूधिया समेत तीनों का पिलाना सीएचसी में उपचार कराया गया। उधर, पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रोशनगढ़ गांव के रहने वाले दूधिया सरताज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम वह दूध निकलवाकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही तीन युवक रास्ते में खड़े मिले, जिन्होंने उस पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर बेटा सैय्यद और चचेरा भाई शादाब आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
इस मामले में थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि हमलावर समीर, आसिफ और अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आसिफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।