हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, कुल्लू जिले के अन्नी शहर में भूस्खलन के कारण कई इमारतें ढह गईं

  • हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के अन्नी शहर में भूस्खलन के कारण कई इमारतें ढह गईं।


हिमाचल प्रदेश। आज बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अन्नी इलाके में कम से कम चार इमारतें ढह जाने की सूचना है, जिन्हें हाल में हुई भारी बारिश की वजह से दरारें पड़ने के बाद असुरक्षित घोषित कर दिया गया था।

 

 

बता दें हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारतों के धराशायी होने की वजह से आसपास धूल का गुबार और मलबा बिखर गया।

 

दरअसल कुल्लू अपर जिलाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि आज अन्नी में भूस्खलन के कारण 4 इमारतें ढह गईं। 15 अगस्त के आस-पास हुई भारी बारिश के बाद ये इमारतें पहले से ही कमजोर स्थिति में थीं। कोई हताहत नहीं हुआ है। स्थानीय एसडीएम ने एक समिति गठित की है, वे साइट का निरीक्षण करेंगे। मुझे बताया गया है कि 3 -4 और इमारतें कमजोर स्थिति में हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here