– छुट्टियों के बाद स्कूल तो खुले, लेकिन छात्रों की संख्या रही कम
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। पश्चिम उप्र समेत दिल्ली एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे से आम जनता बेहाल है। वहीं, मंगलवार को सर्दियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए। लेकिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे के बीच पहले दिन स्कूल आनें वाले छात्रों की संख्या काफी कम रही।
गौरतलब है कि पिछले दस दिनों से पूरा एनसीआर कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। इस दौरान पड़ रही सर्दी से आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शासन से सर्दी को देखते हुए पूरे प्रदेश में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा था। लेकिन मंगलवार से सभी जिलों में जिलाधिकारी के आदेश पर स्कूलों को खोला गया है। कई दिनों की छुट्टी के बाद खुले स्कूलों में पहले दिन छात्रों की संख्या बेहद कम रही।