शारदा रिपोर्टर मेरठ। समाज में हरियाली बढ़ाने को लेकर बच्चों में जागरूकता बढ़ गई है। यहीं कारण है अब बच्चे भी ग्रुप बना कर पौध रोपण में रुचि लेने लगे है।
बागपत निवासी बिजनेसमैन सचिन गर्ग और रीतू गर्ग के बच्चों अग्रिम गर्ग और श्रेया गर्ग ने भी पौधा लगा कर लोगों को संदेश दिया कि पेड़ लगाने से पर्यावरण को बचाया जा सकता है।