Thursday, April 17, 2025
HomeEducation Newsमेरठ कॉलेज में छात्रों को दिए प्रशस्ति पत्र

मेरठ कॉलेज में छात्रों को दिए प्रशस्ति पत्र

  • मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज के अवैतनिक सचिव विवेक गर्ग रहे,

मेरठ। मेरठ कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कराए गए संवर्धन पाठ्यक्रम रासायनिक विज्ञान के सिद्धांत से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र दिए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही प्रोफेसर नीलम कुमारी द्वारा लिखी पुस्तक कैमिकल बोन्डिंग एवं क्रिस्टल संरचना का विमोचन भी किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज के अवैतनिक सचिव विवेक गर्ग रहे। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मनोज कुमार रावत रहे । सर्वप्रथम उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समन्वयक यूनिक अरोड़ा ने रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके बाद विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र दिए गए। प्रभारी प्रो. नीलम कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया ।

प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें खरीदने ,पढ़ने और आगे बढ़ने और समाज के वंचित विद्यार्थियों की भी मदद कॉपी किताबे दान करके करने को प्रोत्साहित किया और अपनी शुभकामनाएँ दी । विवेक गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा की तनाव रहित रहते हुए स्वस्थ रहते हुए आगे बढ़ें ।

सहसमन्वयक भोपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अर्चना ने किया । इस कार्यक्रम में विभाग के सभी प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments