शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-58 पर गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सहारनपुर के सीडीओ की गाड़ी का एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार सीडीओ का ड्राइवर और हमराह सीडीओ की गाड़ी लेकर उनके रिश्तेदार को दिल्ली एयरपोर्ट से लेने के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर और हमराह मामूली रूप से घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सहारनपुर में सीडीओ के पद पर तैनात सुमित महाजन के रिश्तेदार विदेश से दिल्ली आए हैं। जिन्हें लेने के लिए सीडीओ सुमित महाजन का ड्राइवर और हमराह उनकी गाड़ी लेकर दिल्ली के लिए जा रहे थे। जब ड्राइवर गाड़ी लेकर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 58 पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे कांवड़ियों के ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और हमराह मामूली रूप से घायल हो गए।
एक्सीडेंट के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।