Home Education News सीसीएसयू : परीक्षाएं अब 30 दिसंबर से

सीसीएसयू : परीक्षाएं अब 30 दिसंबर से

0
ccsu

– फार्म न भर पाने की वजह से विवि प्रशासन ने बढ़ाई तिथि
– एजेंसी को 20 दिसंबर से प्रवेश पत्र जारी करने के निर्देश


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। सैकड़ों विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म न भर सकने के कारण चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) की 20 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 30 दिसंबर से होंगी।

सोमवार को फार्म भराने वाली एजेंसी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने यह फैसला लिया है। विवि ने एजेंसी को 20 दिसंबर को सभी विद्यार्थियों का डाटा विवि को सौंपने के निर्देश दिए हैं। अगर कंपनी 20 दिसंबर तक सभी को प्रवेश पत्र नहीं मुहैया कराती तो दूसरी कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा। नए शिक्षा सत्र से ही एजेंसी विवि की वेबसाइट का संचालन ठीक से नहीं कर पा रही है। दाखिले के समय विद्यार्थियों के पंजीकरण में समस्याएं आई और फिर हजारों विद्यार्थियों का डाटा लीक हो गया। इसके बाद सिस्टम के सुचारु नहीं चलने पर कटआॅफ समय पर जारी नहीं हुई।

इसके बाद यूजी व पीजी की वार्षिक व सेमेस्टर बैक, प्रोफेशनल कोर्स और विषम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म भरने में दिक्कतों के चलते सीसीएसयू ने सातवीं बार तिथि बढ़ाई। सोमवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिस पर कंपनी ने भरोसा दिया कि 20 दिसंबर तक वह सभी परीक्षा फार्म भरवाकर प्रवेश पत्र जारी कर देगा। इस पर विवि प्रशासन ने 30 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू कराने का फैसला लिया। कंपनी से कहा कि वह 20 को सभी विद्यार्थियों का डाटा विवि को सौंपे।

कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं अब 30 दिसंबर से शुरू कराई जाएंगी। एजेंसी ने 20 दिसंबर तक फार्म भरवाने और प्रवेश पत्र जारी करने का भरोसा दिया है। जिस पर विवि प्रशासन ने 20 दिसंबर को विद्यार्थियों का डाटा देने के लिए भी कहा है।

फार्म न भरने पर हंगामा

मेरठ। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय पर हंगामा किया। छात्र नेता ने बताया कि एजेंसी की वजह से सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं। छात्रों का मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। दूर-दराज से छात्र- छात्राएं विवि आते हैं और घंटों लाइन में लगने के बाद भी निराश होकर लौट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here