मेरठ। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बुधवार को 12वीं कक्षा का हिंदुस्तानी संगीत व हैल्थेयर का एग्जाम हुआ। परीक्षा से पहले केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंचे परीक्षार्थियों की गहनता से तालाशी ली गई। इस दौरान छात्रों केंद्र पर परीक्षा देने वालेंं छात्रों की सूची के आधार पर ही प्रवेश करने दिया गया।
बुधवार को सीबीएसई परीक्षा के दौरान वेस्टर्न रोड स्थित गुरूतेग बहादुर स्कूल के गेट पर छात्रों की तालाशी ली गई। परीक्षार्थियों के आई कार्ड देखने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। जबकि परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टॉफ ने परीक्षा देने आए छात्रों द्वारा पहनी गई ड्रैस की जेबों को भी चैक किया। इसी तरह दीवान पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की सघन तालाशी ली गई। मेरठ पब्लिक स्कूल में छात्राओं की तालाशी लेने के लिए अलग से बूथ बनाया गया था। वहीं तालाशी मेंं किसी भी छात्र के पास से कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली।