spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsCBSE Board 12th Result 2025: जारी हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, 88.39...

CBSE Board 12th Result 2025: जारी हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, पढ़िए पूरी खबर

-


CBSE Result 2025: CBSE ने आज यानि मंगलवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल एग्जाम में कुल 88.39% फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। इस साल का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है।

 

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप के जरिए भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है। इस साल कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। 2024 में पास प्रतिशत 87.98% रहा था, जबकि इस साल 88.39% छात्रों ने सफलता हासिल की है। यानी इस बार 0.41% की बढ़त देखने को मिली है।

 

 

मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी

सीबीएसई ने इस साल भी टॉपर्स की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का मानना है कि इससे अनावश्यक प्रतियोगिता से बचा जा सकता है। हालांकि, जिन छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें ‘डिस्टिंक्शन’ के रूप में सराहा जाएगा।

ऐसे चेक करें CBSE 12वीं रिजल्ट 2025

  • ​सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
  • ​अब छात्र “Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • ​इसके बाद छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID डालें
  • ​फिर छात्र सबमिट ​बटन पर क्लिक करें
  • ​अब छात्र की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं

Digilocker से डाउनलोड करने के लिए

  • digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें
  • CBSE के सेक्शन में जाएं
  • रोल नंबर डालकर लॉगिन करें
  • डिजिटल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

CBSE Board Result 2025: लड़कियों ने मारी बाजी

इस वर्ष लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 एवं लड़कों का 85.70 फीसदी रहा है।

CBSE Board Result 2025 OUT: रीजन वाइज ऐसा रहा रिजल्ट

क्षेत्रवार उत्तीर्ण % – 2025 क्षेत्र (पूर्ण विषय)
1 विजयवाड़ा: 99.60
2 त्रिवेंद्रम: 99.32
3 चेन्नई: 97.39
4 बेंगलुरु: 95.95
5 दिल्ली पश्चिम: 95.37
6 दिल्ली पूर्व: 95.06
7 चंडीगढ़ 91.61
8 पंचकूला: 91.17
9 पुणे: 90.93
10 अजमेर: 90.40
11 भुवनेश्वर: 83.64
12 गुवाहाटी: 83.62
13 देहरादून: 83.45
14 पटना: 82.86
15 भोपाल: 82.46
16 नोएडा 81.29
17 प्रयागराज 79.53

सीबीएसई बोर्ड से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में भाग लेने वाले 42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के साथ ही उनके माता-पिता को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12th कक्षा का परिणाम आज यानी 13 मई को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से पहले CBSE 12th Result 2025 जारी किया गया है।

रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गया है तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकते हैं और अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts