Friday, August 1, 2025
HomeCRIME NEWSकवि सौरभ जैन की मां से ठगी के प्रयास में केस दर्ज

कवि सौरभ जैन की मां से ठगी के प्रयास में केस दर्ज

बीते दिनों मेरठ में कवि सौरभ जैन की मां को डिजीटल अरेस्ट का प्रयास करते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। जिसको लेकर पुलिस ने आज (3 अक्टूबर) केस दर्ज कर लिया है।

मेरठ– कवि सौरभ जैन सुमन की मां से ठगी का प्रयास करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उनकी मां को डिजीटल अरेस्ट का प्रयास करते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। गनीमत रही कि सौरभ जैन की परिजनों से बात हो गई और वारदात होते होते रह गई।

सौरभ जैन सुमन ने पुलिस से लिखित शिकायत की, जिसके बाद मंगलवार को सदर बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सदर कबाड़ी बाजार में कवि सौरभ जैन सुमन परिवार के साथ रहते हैं। 26 सितंबर को वह दिल्ली एक कवि सम्मेलन में शामिल होने निकले थे। इसी दौरान उनके घर पर एक व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल मां ने रिसीव करी। कॉल करने वाले ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताया।

आरोपी ने बताया कि उनका बेटा एक बड़े अपराध में पकड़ा गया है। ऊपर से एन्काउंटर के आदेश हैं। अगर उसे बचाना है तो एक करोड़ रुपये बताए खाते में ट्रांसफर करो। यह सुनकर मां की हालत बिगड़ गई। उनके पिता ने सौरभ जैन सुमन से बात की तो पता चला कि डिजीटल अरेस्ट का प्रयास किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments