spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 5, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSढ़ाई साल की बच्ची की हत्या का मामला, मेडिकल एक्सपर्ट के पास...

ढ़ाई साल की बच्ची की हत्या का मामला, मेडिकल एक्सपर्ट के पास जाएगी बच्ची की रिपोर्ट

-

  • भावनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ढ़ाई साल की बच्ची की हत्या का मामला।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर के दतावली गांव में बच्ची के अपहरण और हत्या के मामले में पीड़ित पक्ष ने बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची की लाश मिलने के समय जो वीडियो बनाई थी, उसमें बच्ची के शरीर पर धारदार हथियार के घाव थे। फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये घाव क्यों नहीं दिखाए गए।

परिवार के लोगों को भी अंदर मोर्चरी में नहीं जाने दिया गया। वादी ने इस मामले में डीजीपी और प्रमुख सचिव तक को शिकायत की है। वहीं, दूसरी ओर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मेडिकल एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजने की बात कही है।

गेसूपुर गांव निवासी युवती की शादी फतेहउल्लापुर निवासी युवक के साथ तय हुई थी। शादी समारोह का आयोजन दुल्हन के जीजा के भावनपुर के दतावली गांव स्थित आवास पर किया गया था। दूल्हे की गाजियाबाद निवासी चचेरी बहन पति और दो बच्चों के साथ शामिल होने के लिए सोमवार शाम को दतावली गांव पहुंची थी। गांव से ही सोमवार देर रात करीब 1.45 बजे के आसपास बच्ची का अपहरण कर लिया गया। मंगलवार अलसुबह करीब पांच बजे पर हुई। गांव के बाहर एक सुनसान जगह बच्ची की क्षत विक्षत लाश बरामद बच्ची के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे और शरीर पर काफी जख्म थे।

पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ के निर्देशन में तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। बच्ची के मामा की तहरीर पर अपहरण, रेप, पॉक्सो और हत्या समेत बाकी धारा में मुकदमा दर्ज किया। संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की गई।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस को गांव में पूछताछ के दौरान एक महिला मिली, जो खुद को चश्मदीद बता रही है। उस महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि उसने बच्ची को रोते हुए अकेले जाते हुए देखा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर परिजनों ने उठाए सवाल: बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं की गई है। शरीर पर बने जख्म जानवर के काटने से बनने बताए गए हैं। वहीं, इस मामले में वादी ने बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची की लाश की वीडियो उन्होंने बनाई थी। बच्ची को चाकू से गोदकर मारा गया था। बच्ची के गुप्तांगों पर भी गहरी चोट थी और सिर से बाल उखाड़कर अलग कर दिए गए थे।

किसी जानवर ने यदि बच्ची को उठाया होता तो शरीर का कोई हिस्सा तो खाया होता, लेकिन ऐसा नहीं है। इतना ही नहीं, पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से हमले का जिक्र नहीं है, जबकि उनके पास लाश की वीडियो है। पीड़ित ने इस प्रकरण में शिकायत डीजीपी कार्यालय और प्रमुख सचिव के कार्यालय में भेजी है। वादी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने की बात कही है।

 

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/the-murder-of-two-and-a-half-year-old-innocent-bhavika-has-become-a-mystery-just-36-hours-after-the-incident/

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/innocent-child-who-came-to-maternal-uncles-wedding-murdered-with-sharp-weapons-questions-are-being-raised-on-the-murder-of-innocent-child/

यह खबर भी पढ़िए-

 

https://shardaexpress.com/case-of-murder-of-two-and-a-half-year-old-innocent-girl-angry-family-members-created-a-jam/

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts