Home उत्तर प्रदेश Saharanpur हाजी इकबाल की संपत्ति खरीदने पर इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा

हाजी इकबाल की संपत्ति खरीदने पर इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा

0

सहारनपुर। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति अपनी पत्नी और परिचित के नाम कराने पर निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर नरेश कुमार प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर कोतवाली सदर बजार में उनके खिलाफ मिजार्पुर कोतवाली प्रभारी रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया गया है।

बता दें, कि गत वर्ष निरीक्षक नरेश कुमार मिजार्पुर में कोतवाली प्रभारी थे। आरोप है कि तैनाती के दौरान उनके संपर्क में हाजी इकबाल के परिचित इरशाद रावत निवासी फैजाबाद एवं महबूब निवासी बादशाही बाग आए थे। इनके माध्यम से उन्होंने श्रवण एवं रोशनलाल की 49 बीघा जमीन को जबरन अपनी पत्नी राजरानी एवं एक परिचित विजय कुमार के नाम करा लिया था।

यह आरोप लगने के बाद तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें निलंबित करते हुए जांच एसपी देहात सागर जैन को सौंप दी थी। उस वक्त विक्रेता रोशनलाल ने आरोप लगाया था कि दोनों जमीनों के बैनामे की धनराशि 15 लाख रुपये उसके खाते में डालने बाद जबरन उससे किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करा ली गई थी। एसपी देहात द्वारा की गई जांच में बैंक खातों से धनराशि के आदान-प्रदान के आरोप सही पाए गए हैं।

जांच में सामने आया कि यह संपत्ति पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति है। जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी के आदेश पर निलंबित निरीक्षक नरेश कुमार के खिलाफ थाना सदर बाजार में भ्रष्टाचार निवारण प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here