Home CRIME NEWS धोखाधड़ी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा

धोखाधड़ी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा

0

शारदा न्यूज़, मेरठ। लिसाड़ीगेट पुलिस ने सीआईएसएफ में गार्ड से धोखाधड़ी पर समर गार्डन निवासी प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि प्रोपर्टी डीलर ने जो प्लाट सीआईएसएफ के गार्ड के पिता खरीदा था, उसको लेकर प्रोपर्टी डीलर ने अमानत में ख्यानत कर दी है।

 

पल्लवपुरम थाना के रौशनपुर डोरली निवासी सीआईएसएफ के जवान अनिल वर्मा पुत्र श्याम लाल ने तहरीर में कहा है कि उसके पिता पीएसी में सहायक उप निरीक्षक थे, जिन्होंने साल 2017 में प्रोपर्टी डीलर असलम खान निवासी ग्राम मुरादनगर थाना आरिफ खान निवासी समर गार्डन कालोनी थाना लिसाड़ीगेट से एक आवासीय प्लाट खरीदा था। 23 फरवरी 2021 को उसके पिता श्याम लाल का निधन हो गया। पिता के निधन के बाद प्रोपर्टी के तमाम कागजात माता जी के नाम स्थानांतरित कराए जाने के दौरान ही उक्त प्लाट के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद जब प्रोपर्टी डीलर असलम व आरिफ से संपर्क किया तो उन्होंने प्लाट देने से मना कर दिया। तमाम प्रयासों के बाद भी अब प्रोपर्टी डीलर उसके पिता द्वारा खरीदा गया प्लाट देने को राजी नहीं है। जबकि उनके पास पक्के बैनामे के पेपर मौजूद हैं।

 

सीआईएसफ के गार्ड अनिल ने प्लाट को लेकर तमाम साक्ष्य भी लिसाड़ीगेट पुलिस को सौंप दिए हैं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा लिख दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here