spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatपथराव करने के मामले में भाजपा नेता समेत चार पर केस

पथराव करने के मामले में भाजपा नेता समेत चार पर केस

-


बागपत। शव लेकर भाजपा के जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय के घर शव लेकर पहुंचे लोगों पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी। इसमें तहरीर मिलने पर पुलिस ने भाजपा के जिलामंत्री और उसके दो बेटों समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

शहर के देवी चौक मोहल्ले में रहने वाले सोनू ने बताया कि उन्होंने भाजपा के जिलामंत्री सतपाल उपाध्याय के पास कमेटी डालकर रुपये इकट्ठे किए थे। आठ लाख रुपये इकट्ठा होने के बाद उन्होंने बहन की शादी के लिए भाजपा नेता से रुपये मांगे तो उसने रुपये नहीं दिए। कुछ समय पहले उसके पिता बीमार हो गए। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्होंने भाजपा नेता से उपचार कराने के लिए रुपये मांगे, लेकिन भाजपा नेता ने रुपये नहीं लौटाए।

मंगलवार शाम उसके पिता की मौत हो गई। वह अपने परिवार वालों के साथ पिता का शव लेकर रुपये मांगने भाजपा नेता के घर के बाहर पहुंचा तो भाजपा नेता और उसके परिजनों ने छत से पथराव कर दिया। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद शव लेकर परिजन भाजपा नेता के घर के बाहर धरना देकर बैठ गए।

जहां करीब दो घंटे तक धरना देकर बैठे रहे। एसपी के आश्वासन पर देर रात धरना समाप्त किया गया। इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि तहरीर मिलने पर पुलिस ने भाजपा के जिलामंत्री सतपाल उपाध्याय, उसकी पत्नी कृष्णा, बेटे नीरज और विशाल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts